हल्द्वानी-रेलवे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में तारीख आगे बढ़ी, इसलिए नहीं हो पाई सुनवाई, जानिए अगली तारीख

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सुप्रीम कोर्ट में रेलवे प्रकरण की सुनवाई अब आगे बढ़ते हुए 09 या 10 दिसम्बर दिन मंगलवार-बुधवार पहुंच गयी है। तारीख को लेकर संशय इसलिए है क्योंकि सुप्रीमकोर्ट की कम्प्यूटर जनरेटेड लिस्ट में क्योंकि यह मामला 9 दिसम्बर को सुना जाना दर्शा रहा है। जबकि दिल्ली पहुंचे यहां के लोगों का यह भी कहना है कि अगली तारीख 10 दिसम्बर है।

आज की सुनवाई को लेकर माना जा रहा था कि यह बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है लेकिन एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई लंबी चली जिसके बाद रेलवे मामले की तारीख को 9 अथवा 10 दिसम्बर कर दिया गया है। रेलवे मामला सुप्रीम कोर्ट की कॉजलिस्ट में 24वें नम्बर पर था। और शाम चार बजे तक एसआईआर का मामला जो 11वें नवम्बर पर था उसी पर सुनवाई चलती रही। अब 9 अथवा 10 दिसम्बर की तारीख बेहद अहम और महत्वपूर्ण मानी जा रही है, जिस पर एक बार फिर से लोगों की निगाहें टिकी रहेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani----DJ जब्त कर लिया जाएगा, रात दस बजे के बाद शोर शराबा बर्दाश्त नहींः SSP

पिछली सुनवाई में क्या हुआ था?
14 नवंबर की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे, राज्य सरकार और प्रभावित परिवारों की दलीलें सुनीं। रेलवे ने कोर्ट को बताया कि परियोजना के लिए 30 हेक्टेयर भूमि जरूरी है और अतिक्रमण जल्द खाली कराया जाना चाहिए। वहीं कब्जेदारों की ओर से वरिष्ठ वकीलों ने तर्क दिया कि रेलवे की भूमि मांग पहले ऐसे नहीं रखी गई थी। रिटेनिंग वॉल बन चुकी है, इसलिए अब रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर को खतरा नहीं है। पुरानी बस्ती को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्थानांतरण का प्रस्ताव उचित नहीं है। रेलवे की ओर से अधिवक्ता ऐश्वर्या भाटी ने इन दलीलों का विरोध किया। इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई 2 दिसंबर को तय की थी।

Ad