अल्मोड़ा एसएसजे विश्वविद्यालय में झगड़े की वीडियो बनाने को लेकर छात्र नेताओं में दे दनादन

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में दो छात्राओं के बीच हुई कहासुनी की वीडियो बनाने को लेकर एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ता में मारपीट हो गई। मामले के तूल पकड़ने के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर सौंप दी। शनिवार को मुख्य परिसर क्षेत्र में किसी बात को लेकर दो छात्राओं में बहस हो गई। इसी दौरान उनकी कहासुनी को एनएसयूआई का एक छात्र अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। ऐसा करता देख वहां मौजूद एबीवीपी के एक कार्यकर्ता ने वीडियो बनाने से मना किया तो छात्र ने वीडियो बनाना बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

कुछ ही समय के बाद अचानक एनएसयूआई के कुछ छात्र मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद एबीवीपी और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं में हाथापाई हो गई। मामले को लेकर जहा एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में तहरीर दी। वही एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ बेस चौकी में तहरीर दी है। प्रभारी कुलानुशासक डा. देवेंद्र सिंह धामी ने बताया कि परिसर में एनएसयूआई व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे तो छात्र वहा नही मिले। किसी भी छात्र की ओर से मामले की शिकायत होने पर दोषियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। वही कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि कालेज में विवाद को लेकर छात्र पहुंचे थे। मामले में तहरीर मिल गई है, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Ad