कुमाऊँ स्पेशल टास्कफोर्स के सिपाही की मौत, कोतवाली में दी गई श्रध्दांजलि

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाउ स्पेशल टॉस्क फोर्स में तैनात सिपाही प्रमोद रौतेला के असामयिक निधन से पुलिस परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। प्रमोद रौतेला 2001 बैच के सिपाही थे और वर्तमान में कुमाउ एसटीएफ में तैनात थे। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह उनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निध्न से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस परिवार में भी शोक छा गया। प्रमोद रौतेला रुद्रपुर कोतवाली के अंतर्गत विभिन्न थाना चौकियों में भी तैनत रहे थे। प्रमोद रौतेला की पत्नी भी पुलिस में हैं। सोमवार को दिवंगत सिपाही के पार्थिव शरीर को सुसज्जित सेरिमोनियल गार्द के साथ कोतवाली परिसर हल्द्वानी में शोक सलामी दी गई। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस दौरान एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी, एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरवंश सिंह, एसपी क्राइम डा. जगदीश चंद्र, सीओ भूपेंद्र सिंह धैनी, सीओ लालकुआं शांतनु पाराशर, कोतवाल हरेंद्र चौध्री समेत तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Ad