बाजार में आते ही बढ़ी रसीले काफल की डिमांड, जान लीजिये दाम

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। सरोवर नगरी और उसके आसपास के क्षेत्रों का प्रसिद्ध लोकल फल काफल बाजारों में आने लगा है और उसकी डिमांड बढ़ने लगी है इन दिनों जंगलों मैं पेड़ों पर काफल पक चुके हैं। ग्रामीण जंगलों से काफल तोड़कर बाजारों तक पहुंचा रहे हैं। और उसका व्यापार कर रहे हैं वहीं इन दिनो धानाचूली का काफल नैनीताल में खूब बिक रहा है। स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी काफल का स्वाद लेते नगर आ रहे हैं। बता दें कि नैनीताल के आसपास के क्षेत्र पटवाडांगर, भवाली, श्यामखेत, रामगढ़ व धानाचूली क्षेत्र काफल के लिए प्रसिद्ध है। हर वर्ष ग्रामीण जंगलों से काफल तोड़कर बाजारों तक पहुंचाते हैं और अच्छी कमाई करते हैं। इस वर्ष भी क्षेत्र में काफल के पेड़ों में भरमार है। ग्रामीण बाजार में काफल बेच अच्छी कमाई कर रहे हैं। लेकिन इन दिनों नैनीताल में धानाचूली के काफल पर्यटक और स्थानीय लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उसे खरीद कर उसका स्वाद ले रहे हैं। धानाचूली निवासी सत्यदेव ने बताया कि वह रोजाना चार से पांच किलो काफल जंगलों से लेकर बाजार में ला रहे हैं। बताया कि लगभग तीन सौ रूपया किलो काफल बाजार में आसानी से बिक रहा है। बताया कि स्थनीय लोगों के साथ पर्यटक काफल की मांग कर रहे हैं।

Ad