इंतजामिया कमेटी का प्रशासन से आग्रह—जलूस मार्ग की सफाई व मरम्मत हो तत्काल

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम:- हल्द्वानी, 27 अगस्त।

आज़ाद नगर क्षेत्र की सड़कों के सीवर कार्य के चलते हुए अत्यधिक क्षतिग्रस्त होने पर स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से तत्काल मरम्मत व पुनर्निर्माण की मांग की है। इस संबंध में इंतजामिया कमेटी जुलूस-ए-मुहम्मदी, हल्द्वानी ने शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्र की सड़कें लंबे समय से जर्जर पड़ी हैं, जिससे आम जनता को आवागमन में भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आगामी जुलूस-ए-मुहम्मदी 5 सितंबर 2025 (शुक्रवार) को पूरे नगर में बड़े सम्मान और शान-ओ-शौकत से निकाला जाएगा। ऐसे में जुलूस मार्ग की मरम्मत, सफ़ाई और प्रकाश व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।

जुलूस-ए-मुहम्मदी का मार्ग तय किया गया है— मुनीमगंज चौक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लाइन नंबर 15, लाइन नंबर 12, थान वनबुद्धपुरी, चौरीगल, ताज मस्जिद, ईदगाह रोड, मीरा मार्ग, जामा मस्जिद बाजार रेलवे बाजार, ख्वाजा मस्जिद मोहम्मदी नगर चौरीगल रोड होते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तक।

ज्ञापन पर ज़मीर अहमद शराफ़त खान, सरफराज अहमद सिद्दीकी, मौहम्मद अनीस फारूक अहमद, शान अहमद हसनैन खतीबी समेत कई अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं।

इसके साथ ही ज्ञापन की प्रतिलिपि पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत एवं जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग को भी भेजी गई है ताकि समय पर उचित कार्रवाई हो सके।

Ad Ad
Ad