शराब के साथ शबाब की डिमांड, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से सरकारी कर्मचारियों की शिकायत

अल्मोड़ा। ऊर्जा निगम के दो कार्मिकों पर ठेकेदारों से शराब-शबाब मांगने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि कार्मिक बेवजह ठेकेदारों को प्रताड़ित कर रहे हैं। मामले में अब ठेकेदारों ने सूबे के मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज मामले में उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि विद्युत वितरण मंडल रानीखेत के दो कार्मिकों ने विद्युत वितरण खंड भिकियासैण के लगभग 24 करोड़ के फर्जी टेंडर बिना अधिशासी अभियंता के हस्ताक्षर के एसडीओ को दबाव में लेकर आमंत्रित कर दिए। जनहित के कार्याे को बेवजह रोका जा रहा है। आरोप लगाया कि कार्मिकों द्वारा ठेकेदारों से अवैध वसूली के साथ ही शराब-शबाब की भी मांग करते है। मांग पूरी नहीं करने वालों ठेकेदारों की निविदाओं को निरस्त कर दिया जाता है। बताया कि पूर्व में भी एक मामले को लेकर जब उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया तो संबंधित कार्मिक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बताया कि संबंधित कार्मिकों की शिकायत विभिन्न माध्यमों से उच्चाधिकारियों से की जा चुकी हैं, लेकिन मामले में आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ठेकेदारों ने मामले में उच्च स्तरीय जांच कर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
