विभागीय लापरवाही- हल्द्वानी गौलापार के इस नलकूप में ज़हरीले सांपों का बसेरा
आज़ाद क़लम, हल्द्वानी। गौलापार में लगाया गया नलकूप विभागीय लापरवाही की वजह से 20 दिन से बंद पड़ा है। पंप हाउस में पफर्श क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसमें जहरीले सांपों ने अपना बसेरा बना लिया है जिससे ग्रामीण दहशत हैं। उन्होंने पंप हाउस के क्षतिग्रस्त फर्श की मरम्मत कराने की मांग की है। कांग्रेस के जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा, सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिपाल क्वीरा आदि का कहना है कि नलकूप संख्या 149 में स्थित पंप हाउस का फर्श 2006 में डलवाया गया था लेकिन अब यह फर्श बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। टूट फर्श में चूहों ने अपना बिल बना दिया है जिस कारण से जहरीले सांप भी यहां आने लगे हैं। इस संबंध में नलकूप विभाग को अवगत भी कराया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस वजह से नलकूप भी 20 दिन से बंद पड़ा है। नलकूप चालक प्रतिपाल क्वीरा, जिला प्रवक्ता कांग्रेस हरेंद्र क्वीरा, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र रावत, जीवन सिंह नौला, मनोज सिंह नौला, बालम सिंह नौला, महेश पाल, जोगाराम, अमर सिंह सहित दर्जनों किसानों ने पंप हाउस के क्षतिग्रस्त फर्श की मरम्मत कराने की मांग की है।