विभागीय लापरवाही: टोल प्लाजा में रोडवेज ने लाखों लुटाये

आज़ाद क़लम:- उत्तराखंड परिवहन निगम में टोल प्लाजा का रिचार्ज खत्म होने या तकनीकी दिक्कत होने से आज सवेरे से 9 बजे से जहाँ जहाँ उत्तराखंड परिवहन निगम की बसो का संचालन होता है,पूरे देश के सभी टोल प्लाजा में उत्तराखंड परिवहन निगम की सभी बसो में डबल भुकतान नगद किया गया जिससे पूरे प्रदेश की बसो के आने-जाने की गणना करे तो लाखो का नुकसान हुआ है,ज्ञात रहे उत्तराखंड परिवहन निगम का टोल प्लाजा के रिचार्ज के लिये पेटीएम से करार है,लेकिन ये 6 महीने में चौथी बार रोडवेज को चुना लगा है,कर्मचारी संगठनों ने भी इसमें अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है,जो देर शाम 5.45 तक रिचार्ज नही हुआ है,
