देवेन्द्र फड़णवीस की पत्नी पर खज़ाना लुटाएगी शिंदे सरकार, इन सुविधाओं में खर्च होगा पैसा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। राज्य के गृह विभाग के खुफिया विभाग ने खतरे के मद्देनजर उनको वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी है। हालांकि उनके पास पहले एक्स श्रेणी की सुरक्षा थी वहीं अब उनके लिए ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन भी आवंटित किया गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अमृता फडणवीस ने सुरक्षा बढ़ाने को लेकर किसी भी तरह का आवेदन गृह मंत्रालय ऑफिस में नहीं दिया था। खतरे की आशंका के आधार पर सुरक्षा व्यवस्था देखने वाली कमेटी ने सुरक्षा दी है। ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन के लिए भी आवेदन नहीं किया गया है।
अमृता फडणवीस ने विशेष रूप से पुलिस को बताया है कि उसे ट्रैफिक क्लीयरेंस वाहन की आवश्यकता नहीं है। शिंदे सरकार ने पिछले महीने तगड़ा झटका देते हुए महा विकास अघाड़ी गठबंधन के 25 नेताओं की सुरक्षा हटा दी थी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके परिवार की सुरक्षा बरकरार रखी गई है। सरकार ने नवाब मलिक, अनिल देशमुख, विजय वडेट्टीवार, बालासाहेब थोराट, नाना पटोले, भास्कर जाधव, सतेज पाटिल, धनजय मुंडे, सुनील केदारे, नरहरि जिरवाल और वरुण सरदेसाई जैसे नेताओं की सुरक्षा कटौती कर दी थी। वहीं कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण और पृथ्वीराज चव्हाण, दोनों पूर्व मुख्यमंत्री, को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है।