वन विभाग की एसओजी को बड़ी कामयाबी, पेंगोलिन तस्करी का भंडाफोड़

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम को मिली बड़ी सफलता टीम ने पैंगोलिन तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ कर प्रतिबंधित वन्य जीव पैंगोलिन के शल्क के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया आरोपियों के पास 13 किलो से अधिक शल्क बरामद हुई। टीम ने आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक तराई केंद्रीय वन प्रभाग के वन सुरक्षा दल (एसओजी) प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर हल्द्वानी के भाखड़ा पुल पर सघन चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान उन्होंने बाइक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम गणपत सिंह निवासी जसपुर उधम सिंह नगर और राधा कृष्ण निवासी बिजनौर बताया तलाशी में आरोपियों के पास ढाई किलो प्रतिबंधित पैंगोलिन शल्क बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके अन्य 3 साथी जो हरिद्वार में हैं उनके पास भारी मात्रा में पेंगोलिन के सल्क रखे हुए हैं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी वैभव कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर टीम ने हरिद्वार जिले के रुड़की अंतर्गत कलियर के पास छापेमारी कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास 10 किलो शल्क बरामद हुई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सतबीर निवासी बिजनौर ,पवन कुमार बिजनौर तथा ओमप्रकाश रुड़की कलियर बताया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ओमप्रकाश गिरोह का सरगना है। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने रुड़की क्षेत्र से शिकार किया था। पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  haldwani-बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार