हल्द्वानी में अपराधियों से निपटने के लिए डीआईजी ने बनाया ये प्लान, पुलिस ऐसे छेड़ेगी अभियान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों के चलते डीआईजी नया प्रयोग करने जा रहे हैं। डीआईजी ने अपनी खुद की स्कवायड तैयार की है जो हफ्तेभर शहर में रहकर वाहन चेकिंग, अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई और तकनीकी टीम सत्यापन का काम करेगी। शहर में अतिक्रमण को हटाने का भी काम किया जाएगा। हल्द्वानी में प्रयोग सफल रहा तो इसी अभियान को रुद्रपुर और काशीपुर में भी चलाया जाएगा। शुक्रवार को बहुउद्देशीय भवन में डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अल्मोड़ा और चंपावत से 4 सब इंस्पेक्टर, 6 हेड कांस्टेबल और 30 सिपाहियों को बुलाया है। इनके अलावा नैनीताल पुलिस के जवानों को भी स्कवायड में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में यहां 7 बीघा ज़मीन पर हो रही थी अवैध प्लॉटिंग, प्राधिकरण ने JCB चलवा दी

करीब दस टीमें बनाई गईं हैं और दस दरोगा अलग-अलग टीमों को लीड करेंगे। टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में दिन के समय बाजार और मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाना, वाहन चेकिंग समेत अन्य निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही शाम से रात तक सड़क व हाइवे किनारे, शहर के पार्कों में नशा करने वाले, आपत्तिजनक गतिविधियां करने वालों की धरपकड़ करेगी। कुछ दिन पहले नैनीताल में तकनीकि टीम ने सत्यापन अभियान चलाया था। उसी आधार अब एक तकनीकी टीम हल्द्वानी में भी काम करेगी और आधार कार्ड की जांच कर सत्यापन करेगी। बैठक के दौरान एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी हरबंस सिंह, कोतवाल हरेंद्र चौधरी समेत अन्य चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Ad