डीएफओ धर्म सिंह मीणा के खिलाफ हल्लाबोल, कार्यबहिष्कार पर वनकर्मी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हरिद्वार के प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा के स्थानांतरण की मांग को लेकर वन कर्मियों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। कर्मचारियों ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है तथा साथ ही चेतावनी दी है कि यदि अविलंब उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश स्तर पर तालाबंदी की जाएगी। वन विभाग के समस्त वर्गीय संघो के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा गठित उत्तराराखण्ड वन कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज 06 जनवरी 2022 से घोषित अनिश्चित कालीन हड़ताल के आवाहन पर पूरे प्रदेश के साथ साथ हल्द्वानी स्थित वन विभाग के समस्त वर्गीय अधिकारियों- कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से अरण्य भवन वन परिसर, रामपुर रोड में एकत्र होकर पूर्ण अनिश्चित कालीन हड़ताल करते हुए एक विशाल जन सभा का आयोजन रमेश गिरी की अध्यक्षता एवं संजय सनवाल के संचालन में किया गया, जिसमे समस्त वर्गीय कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया। जिसमे उपस्थित सभी वक्ताओं द्वारा एक स्वर से हरिद्वार वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी धर्म सिंह मीणा का अभी तक भी अन्यत्र स्थानांतरण ना किये जाने पर शासन एवं वन प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की गई, साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र ही श्री मीणा का स्थांनातरण नहीं किया जाता है तो आगे उग्र आंदोलन करते हुए प्रदेश स्तर पर पूर्ण ताला बन्दी कर दी जाएगी, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन/वन प्रशासन की होगी। सभा में मुख्य रूप से बलवंत सिंह नेगी, रमेश सिंह नेगी, अम्बा दत्त भट्ट, उमेश चंद्र, चंद्र सिंह शाही, देव सिंह, भूपाल मेहता, दिनेश टम्टा, संतोष जोशी, विपिन मसीह, नमिता आर्या, कमलेश भट्ट, गीता डालाकोटी कविता खोलिया, कमला भाकुनी, रचना, निधि गुसाईं, रेनू, संगीता, चम्पा ,ऋतु समेत सैकड़ो सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए रोष प्रकट किया गया।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---हल्द्वानी में ऑटो चालकों के लिए ज़िलाधिकारी ने नए रूल्स लागू कर दिए हैं