उत्तराखंड कांग्रेस में फूट: यशपाल आर्य के पद ग्रहण से धामी समेत कई विधायकों ने बनाई दूरी
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन औऱ यशपाल आर्य को कांग्रेस विधायक मंडल का नेता प्रतिपक्ष बनाये जाने के बाद से उत्तराखंड कांग्रेस में मुखालिफत की आंच ठंडी नहीं हो रही है। कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता चुने गए यशपाल आर्य ने सोमवार को विधानसभा में विधिवत नेता प्रतिपक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के अलावा कांग्रेस के पांच-सात ही विधायक मौजूद रहे। बता दें कि रविवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पदभार ग्रहण कर लिया था।
पार्टी में एकता के तमाम दावों के बाद भी स्वागत समारोह में 19 में से 11 विधायक गैर मौजूद रहे। इसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है। माहरा के स्वागत कार्यक्रम से वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह, ममता राकेश, राजेंद्र भंडारी, विक्रम सिंह नेगी, फुरकान अहमद, मयूख महर, मदन सिंह बिष्ट, खुशहाल सिंह अधिकारी, तिलक राज बेहड़, गोपाल सिंह राना और प्रदेश प्रभारी पर खुलकर निशाना साध चुके विधायक हरीश धामी अनुपस्थित रहे। चकराता विधायक प्रीतम सिंह, भगवानपुर विधायक ममता राकेश भी कार्यक्रम से दूर रहे।