haldwani-एसआईआर की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की बैठक, राजनीतिक दलों को दी गई विस्तृत जानकारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रारम्भिक तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत एसआईआर का उद्देश्य हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में शामिल करना है और मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जिलाधिकारी ने नागरिकता व पात्रता मानकों, आवश्यक दस्तावेजों और एसआईआर की पूरी प्रक्रिया की जानकारी साझा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि आधार पहचान का प्रमाण तो है, पर नागरिकता का नहीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के बनभूलपुरा से NIA की टीम ने एक इमाम और इलेक्ट्रीशियन को लिया हिरासत में, नैनीताल में मौलाना से घंटों पूछताछ

बैठक में बूथ लेवल एजेंट (BLA) की भूमिका पर भी जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दल 20 दिसंबर तक BLA-1 और BLA-2 की नियुक्ति सूची उपलब्ध कराएं, ताकि एसआईआर के दौरान फील्ड स्तर पर सत्यापन प्रभावी तरीके से हो सके। वर्तमान में भाजपा और कांग्रेस ने ही बीएलए-1 नियुक्त किए हैं, जबकि भाजपा ने 212 BLA-2 भी नियुक्त किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने XUV 700 से अवैध शराब तस्करी के आरोपी को किया गिरफ्तार

एसआईआर के सुचारु संचालन के लिए बूथ अवेयरनेस ग्रुप के गठन की प्रक्रिया भी जारी है, जिसमें बीएलओ, संबंधित विभागीय अधिकारी और राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए शामिल होंगे।

बैठक में विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने प्रश्न पूछे, जिनका समाधान जिला प्रशासन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एडीएम विवेक राय, एसडीएम राहुल शाह, एडीईओ हंसा दत्त पांडे समेत कांग्रेस, भाजपा और बसपा के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad