जिलाधिकारी का प्लान: नैनीताल के पर्यटन को चार चाँद लगाएंगे ‘कारवाँ पार्क’

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद क़लम:-नैनीताल। नैनीताल जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल की पहल पर नैनीताल के रामगढ़, मुक्तेश्वर, बेतालघाट, नौकुचियताल, सातताल में पाँच कारवां पार्कों का निर्माण किया जाएगा। जिससे बर्ड वाचिंग समेत ट्रैकिंग करने वाले पर्यटक यहां प्रकृति का आनंद उठा सकते हैं। इसके तहत पर्यटकों को जंगलों में रहने के लिए अपने साथ टैंट लाना होगा। जहा खाने पीने की व्यवस्थाएं प्रशासन द्वारा की जाएगी। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि कारवाँ पार्क बनाने के लिए उनके द्वारा नौकुचियाताल, सातताल, रामगढ मुक्तेश्वर के साथ बेतालघाट का चयन किया गया है। पार्क पूरी तरह से कैम्पिंग योजना है। उनकी इस पहल से बर्ड वाचर्स और कैंपिंग योजना के तहत नैनीताल के एतिहासिक स्थानों को बेहतर किया जा सकेगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  उस बस चालक पर मुकदमा दर्ज करा है पुलिस ने, जो उसी हादसे में मारा गया, गाड़ी मालिक का पता नहीं