दीमक लगा नैनीताल का नक्शा दीपक ने सही करवा दिया, ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में मंडल आयुक्त की महत्वपूर्ण पहल

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। इस क्रम में नैनीताल में एक विशेष कार्य किया गया, जहां 1895 का ब्रिटिश कालीन नैनीताल नगर का मूल नक्शा जो दीमक के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, उसे पुनः तैयार कराया गया है। यह कार्य भोपाल स्थित कंपनी डिजिराम ने किया, जिसने इस ऐतिहासिक नक्शे की उच्च गुणवत्ता वाली डिजिटल प्रतिकृति तैयार कर उसे कैनवास पर मुद्रित किया।
उसकी एक प्रति आयुक्त कार्यालय नैनीताल में भी संरक्षित की गई है। इस पहल के माध्यम से कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में मौजूद ऐतिहासिक अभिलेखों और दस्तावेजों का डिजिटलीकरण किया जाएगा जिससे ये धरोहरें आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रह सकें।
आयुक्त श्री रावत ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने जिलों में ऐतिहासिक महत्व वाले ऐसे नक्शों, अभिलेखों और दस्तावेजों की पहचान करें, जिन्हें डिजिटलीकृत या भौतिक रूप से संरक्षित किया जा सकता है। इस संबंध में उन्होंने संस्कति सचिव से भी वार्ता की है ताकि राज्य स्तर पर भी इस कार्य को गति मिल सके। उन्होंने कहा कि यह प्रयास न केवल सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों को सहेजने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे शोध, शिक्षा और स्थानीय इतिहास की समझ को भी बढ़ावा मिलेगा। ऐसे दस्तावेज भविष्य में शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्यों में भी उपयोगी सि( हो सकते हैं।
