आपको पता है राम लला की मूर्ति किसने बनाई है ? यहां जान लीजिये

ख़बर शेयर करें -

अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां चल रही हैं। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में राम लला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के मुताबिक ये मूर्ति कर्नाटक के एक मशहूर शिल्पकार ने बनाई है। राम मंदिर में स्थापित करने के लिए जिन मूर्तियों का अंतिम चयन हुआ है, उनमें से 51 इंच की एक मूर्ति बनाई है अरुण योगीराज ने।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और शोभा करंदलाजे ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर इस बाबत जानकारी दी है। अरुण योगीराज कर्नाटक से आते हैं और प्रसिद्ध मूर्तिकार योगीराज शिल्पी के बेटे हैं। .हालांकि आपको बता दें कि अरुण योगीराज की ही बनाई रामलला की मूर्ति को राम मंदिर में स्थापित किया जाएगा या नहीं, खबर लिखे जाने तक इसे लेकर राम मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई थी।

Ad