नगर निगम के कूड़ाघर में भड़की आग, ज़हरीले धुएं से कई इलाकों में लोगों का सांस लेना हुआ दूभर
हल्द्वानी। नगर निगम का कूड़ाघर रविवार देर शाम आग में धधक उठा। जिसका ज़हरीला धुआं इंदिरानगर और गौजाजाली इलाके तक फैल गया और लोगों का सांस लेना दूभर हो गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने कूड़ाघर में खुद आग लगवाई है। क्योंकि कूड़ाघर में तिल रखने की जगह नहीं थी। अब क्योंकि कूड़ाघर आग की लपटों में घिर गया है तो वहां पर नया कूड़ा डालने के लिए पिफर से काफी जगह बन जाएगी। विदित हो कि गौला रोड पर नगर निगम का कूड़ाघर समय-समय पर आग की लपटों में घिरा रहता है। पिछले काफी समय से कूड़े का ढेर एक चट्टान तक तब्दील होता जा रहा था। जहां पर और कूड़ा पफेंकने के लिए जगह ही नहीं बची थी। यहां तक कि कूड़ा गाड़ी जाने तक के लिए जगह नहीं बची थी। रविवार देर शाम कूड़ाघर में अचानक आग लग गयी। आग की लपटों से उठते ध्ुएं ने देखते ही देखते इंदिरानगर, गौजाजाली के इलाके में प्रदूषण पफैला दिया जिससे लोगों का सांस लेना तक दूभर हो गया। लोगों का कहना है कि नगर निगम खुद कूड़ाघर में आग लगवाता है।