विधानसभा चुनाव निपटते ही महंगाई की डबल डोज, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़े

ख़बर शेयर करें -

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव सम्पन्न होते ही देशवासियों को महंगाई का झटका लगा है। जिस पेट्रोल डीजल के दाम चुनाव के दौरान न घटे और न बढ़े चुनाव सम्पन्न होते ही इसने हीं नहीं बल्कि रसोई गैस ने भी रंग दिखा दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 हो गई है। जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपए प्रति लीटर से मंहगा होकर अब 87.47 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है। भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 मार्च 2022 को पेट्रोल के रेट 109.98 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 110.82 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचे हैं। जबकि डीजल की कीमत 95 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई है, जो 4 महीने से 94.14 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी हो गई है। नई कीमत आज से लागू होगी। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 के बाद बढ़े हैं। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 899.50 रुपए से बढ़कर 949.5 रुपए हो गई है।

Ad Ad
Ad