मां पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रही श्रद्धालुओं से भरी जीप पोल से टकराई, दर्जन भर लोग घायल

ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। उत्तर प्रदेश से मां पूर्णागिरि के दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी मैक्स रविवार सुबह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से जा टकराई। हादसे में जीप सवार एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल लाया गया। सिर में गंभीर चोट होने से एक महिला श्रद्धालु को हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य सभी की हालत सामान्य है। रविवार सुबह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए टनकपुर पहुंचे। यहां से वे मैक्स वाहन में पूर्णागिरि धाम को रवाना हुए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने अहिल्या स्मृति मैराथन को दिखाई हरी झंडी, युवाओं के साथ खुद भी लगाई दौड़

सुबह करीब 5 बजे ठुलीगाड़ मेला क्षेत्र से कुछ दूरी पर चढ़ाई चढ़ते वक्त मैक्स वाहन संख्या यूए 05 5532 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गया। हादसे में वाहन सवार श्रद्धालु पिछली सीट से छिटककर आगे आ गए और उनको गंभीर चोटें लग गईं। घटना की जानकारी मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इधर, सीएमएस डॉ. घनश्याम तिवारी ने बताया कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। कुछ को गुम चोटें आई हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। श्रद्धालुओं ने बताया कि अगर वाहन गîक्के में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस में दुर्घटना से संबंधित कोई तहरीर नहीं मिली है।

Ad