हल्द्वानी- नीलकंठ हॉस्पिटल के एमडी डॉ गौरव सिंघल घर जा रहे थे तो कार आग का गोला बन गई, वीडियो

हल्द्वानी। शनिवार दोपहर शहर में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब नीलकंठ अस्पताल के एमडी डा. गौरव सिंघल की चलती कार में अचानक आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अस्पताल से अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी गांधी स्कूल के समीप मोर्चरी के पास उनकी कार में अचानक आग लगई। कार में लगी आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग का गोला बनी कार पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी।
जानकारी के अनुसार धर्मपुरा बरेली रोड निवासी डा. गौरव सिंघल का कैंसर हॉस्पिटल रोड पर नीलकंठ हॉस्पिटल है। बताया जाता है कि शनिवार दोपहर वह अस्पताल से घर की ओर जा रहे थे। कार में सवार डॉ.गौरव अभी रामपुर रोड पर ही पहुंचे थे कि उन्हें कार से जलने की बदबू आने लगी। उन्होंने कार को गांधी स्कूल रोड की ओर मोड़ दिया। जिसके बाद कार से उठने वाली दुर्गंघ्ध और तेज हो गई। गांधी स्कूल के पास पहुंचते ही उन्हें शक हुआ। उन्होंने जैसे ही कार को सड़क किनारे खड़ी किया और बाहर निकले तभी अचानक कार आग का गोला बन गयी। उन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। अचानक कार में लगी आग को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। कार में लगी आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी भी मौके पर पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग का गोला बनी कार में काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई। इधर मेडिकल चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता ने बताया कि कार के डेस्क बोर्ड में शार्ट सर्किट के कारण से आग लगी थी, जिसे दमकल की मदद से बुझा लिया गया।


