हल्द्वानी-आज़ादनगर के डा. मुअज़्ज़म खान को पत्रकारिता में पीएचडी की उपाधि

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज़ादनगर के डा. मुअज़्ज़म खान ने परिवार का नाम रौशन करते हुए पत्रकारिता व जनसंचार में पीएचडी की उपाधि हासिल की है। उसकी इस कामयाबी पर परिवार, रिश्तेदार और अज़ीज़ काफी खुश हैं। मोअज़्ज़म खान ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से प्रो. गिरीश रंजन तिवारी के सानिध्य में पत्रकारिता व जनसंचार में पीएचडी की है। डा. मुअज्ज़म खान ने छात्रों में इंटरनेट का उपयोग एवं तुष्टि विषय खासकर नैनीताल के संदर्भ में अपना शोध पूरा किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-मां से अवैध सम्बंध थे, राज़ खुल न जाए बेटे को मार डाला

प्रो. गिरीश रंजन तिवारी ने मुअज़्ज़म के उज्जवल भविष्य की कामना की है। कुविवि के कुलपति प्रोफेसर दीवान सिंह रावत, कुविवि शिक्षक संघ कुटा के प्रोफेसर ललित तिवारी समेत हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया, शराफत खान, ललित जोशी, हसनैन खतीबी, व्यापारी नेता डिंपल पांडे, सामाजिक कार्यकर्ता तस्लीम अंसारी, पत्रकार सरताज आलम, शाहवेज़ खान, सामाजिक कार्यकर्ता रूमी वारसी, फरीद अहमद, मो. रिजवान आदि ने मुअज़्ज़म खान को मुबारकबाद पेश की है।

Ad