यासीन मलिक के समर्थक में उतरे बाबा भीमराव अंबेडकर के पोते प्रकाश अम्बेडकर

ख़बर शेयर करें -

यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने के NIA कोर्ट के फैसले को वकील प्रकाश आंबेडकर ने गलत ठहराया है। उन्होंने UAPA की धाराओं में यासीन को उम्रकैद की सजा पर सवाल खड़े किए हैं।

प्रकाश अम्बेडकर ने कहा है कि NIA कोर्ट ने यासीन मलिक को UAPA की उन धाराओं के तहत दोषी करार दिया है, जिन्हें हमारा कानून अस्तित्वहीन मानता है। बता दें कि प्रकाश आंबेडकर, संविधान निर्माता डॉ। भीमराव आंबेडकर के पोते हैं। प्रकाश वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी के प्रमुख भी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का अल्पसंख्यक दर्जा बरकरार रहेगा या नहीं...सुप्रीमकोर्ट ने दिया फैसला

प्रकाश ने कहा कि धारा 124(1) और 124(ए) देशद्रोह कानून एक औपनिवेशिक कानून है, जिसे लॉर्ड्स और हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा इंग्लैंड में ख़त्म कर दिया गया है। वकील प्रकाश आंबेडकर ने बताया कि संसद ने 44वें संशोधन में उपखंड 4 और उपखंड 7 को हटा दिया है। ऐसे में कोई उपखंड 4 या उपखंड 7 बचा ही नहीं है। जब संविधान में ये दो उपखंड नहीं हैं और 1967 के रोकथाम अधिनियम को संसद ने अलग रखा है। ऐसे में इसे किसी भी अदालत द्वारा लागू नहीं किया जा सकता है, क्योंकि ये कानून मौजूद ही नहीं है।

Ad