हल्द्वानी के इन इलाकों में पेयजल का संकट, जलसंस्थान में फूटा अवाम का आक्रोश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पिछले एक वर्षों से पेयजल किल्लत से जूझ रहे गौजाजाली उत्तर क्षेत्रवासियों का सब्र फूट पड़ा क्षेत्रवासियों ने स्थानीय पार्षद रईस वारसी गुड्डू के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय जा धमके और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद अधिशासी अभियंता को एक ज्ञापन प्रेषित कर शीघ्र ही पेयजल समस्या को दुरुस्त करने की मांग की। शुक्रवार को क्षेत्रवासियों द्वारा अधिशासी अभियंता को सौपे गए ज्ञापन में कहा कि वार्ड 59 गौजाजाली उत्तर के जोशी बिहार, गणपति बिहार सहित कई क्षेत्रों में एक वर्षों से पेयजल किल्लत से लोग परेशान है। पानी के लिए लोग दर-दर भटक रहे। कई बार विभागीय अधिकारियों को भी लिखित व मौखिक तौर पर भी अवगत करा चुके हैं लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा कोई भी ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा है। इस दौरान पार्षद रईस वारसी गुड्डू ने कहा विगत 1 वर्ष से पानी की समस्या लगातार बनी हुई है कभी इधर से लाइन काट कर के हमें पानी दे दिया था कभी उधर से लाइन जोड़ कर पानी दे दिया था कभी टैंकर के द्वारा जलापूर्ति की जाती है लेकिन स्थाई रूप से पानी नहीं मिल रहा है उन्होंन कहा कि अगर शीघ्र ही पेयजल किल्लत से क्षेत्रवासियों को निजात नहीं दिलाई गई तो समस्त क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वोलो में इनामुल रहमान, नबी अहमद, मोहम्मद दिलशाद, रईस अहमद, राकेश सिंह, शहादत, मोहम्मद रपफी, अनिल कुमार, नौशाद हुसैन, तबरेज अख्तर, इलियास, नपफीस अहमद, अज़हरुद्दीन आलम, नौशाद और राजू शामिल रहे।

Ad