नशे के इंजेक्शन की खेप पकड़ी, तस्करी में लिप्त भाई बहन गिरफ्तार, बनभूलपुरा पुलिस को लईक हलुवा की तलाश

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बनभूलपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप के साथ महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर मलिक का बगीचा में रहने वाले एक तस्कर से नशे के इंजेक्शन लाते थे और इन्हें अलग-अलग स्थानों पर बेचने का काम करते थे। पुलिस अब मलिक के बगीचा में बैठ कर नशे का कारोबार करने वाले तस्कर को ढूंढ रही है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस ने कब्रिस्तान गेट के पास नई बस्ती को जाने वाले रास्ते से तीन लोगों को संदिग्ध हालत में घूमते दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से नशे के इंजेक्शनों की भारी खेप बरामद हुई है। इनके पास से 400 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद हुए हैं। पकड़े गए तस्करों में असद वारसी पुत्र मौ. असलम निवासी नई बस्ती कब्रिस्तान गेट वनभूलपुरा, मौ. समीर पुत्र मौ. अशफाक निवासी लाइन नंबर 7 बंजारन मस्जिद के पास बनभूलपुरा और सोनम पत्नी राजा निवासी नई बस्ती गोपाल मन्दिर के पीछे थाना वनभूलपुरा शामिल हैं। पकड़े गए नशा तस्करों में असद और सोनम भाई बहन हैं। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि असद वारसी के खिलाफ 4 और समीर के खिलाफ भी चार मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर ‘आतंकी’ हमला

लईक उर्फ हलुवा की तलाश तेज़
पूछताछ में पता चला कि नशा तस्कर नशे के इंजेक्शनों की खेप मलिक का बगीचा में रहने वाले लईक उर्फ हलुवा पुत्र रफीक उन्हें मुहैया कराता है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही थी। वहीं नशे के इंजेक्शन उपलब्ध कराने वाले लईक की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है। पुलिस टीम में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष, एसआई संजीत राठौड़, कां. अमनदीप सिंह, भूपेन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह, अशोक कुमार, सन्तोष रानी, सुनीता शामिल रहे।

Ad