डीएम ललित मोहन रयाल की त्वरित कार्यवाही से वित्तीय अनियमितता का खुलासा, FIR दर्ज

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल जिले के श्री कैंची धाम तहसील क्षेत्र के गरमपानी स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड में वित्तीय अनियमितता एवं ग्रामीणों की जमा पूंजी न लौटाए जाने की गंभीर शिकायत पर जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने त्वरित संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

प्रकरण के अनुसार, समिति के कर्मचारी और मिनी बैंक प्रभारी पटल आनंद सिंह पनौरा पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए गरमपानी स्थित ग्रामीण बचत केंद्र में सदस्यों की जमा राशि में वित्तीय अनियमितताएं कीं।

यह भी पढ़ें 👉  गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा नैनीताल जनपद का यह गांव, दहशत में ग्रामीण, कार में कुछ लोग थे सवार!

इस मामले में बचत केंद्र के सदस्यों ने 17 दिसंबर 2025 (बुधवार) को श्जन-जन की सरकार-जन-जन के द्वारश् कार्यक्रम के तहत महिला सभागार छड़ा खैरना में जिलाधिकारी नैनीताल के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए।

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार, कोतवाली भवाली में एफआईआर संख्या 0042/25, दिनांक 18.12.2025 को अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले में शिकायतकर्ता गोपाल सिंह रौतेला, सचिव, बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति लिमिटेड, गरमपानी, विकासखंड बेतालघाट, जनपद नैनीताल हैं, जबकि अन्य शिकायतकर्ताओं में हीरा सिंह, देवेन्द्र सिंह, पूरन सिंह और हरदयाल सिंह भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  जस्टिस मनोज गुप्ता होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश! कॉलेजियम ने भेजी सिफारिश

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में आम जनता की मेहनत की कमाई से किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।

Ad Ad Ad
Ad