दबंगों का दुस्साहस- हल्द्वानी में तैनात दरोगा पर काशीपुर में जानलेवा हमला

काशीपुर। हल्द्वानी में तैनात एसआई आसिफ खान पर दर्जनभर दबंग लड़कों ने जानलेवा हमला कर दिया। मामला कहासुनी के बाद तूल पकड़ गया था। दरोगा आसिफ खान ईद की छुट्टी मनाने घर आए थे। वो मामा के घर ईद मिलने परिवार के साथ जा रहे थे। लहूलुहान हालत में दरोगा को काशीपुर राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर किया। वहींए हमलावर फरार बताए जा रहे हैं।
कोतवाली में घायल अवस्था में परिजनों के साथ पहुंचे एसआई आसिफ खां और उनके परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि वह गंगे बाबा रोड से गुजरते हुए अपनी पत्नी बच्चों संग ईद मिलन को अपने मामा के यहां ग्राम बेलजुड़ी जा रहे थे कि तभी गंगे बाबा तिराहे के निकट खड़े चार पांच लड़के उनके साथ बदसलूकी करने लगे। जिसका दरोगा द्वारा विरोध किया गया तो वह बदतमीजी पर उतारू हो गए। इस बीच खबर मिलने पर दरोगा आसिफ खां के बड़े भाई असलम खां और उनका भतीजा अशरफ वहां बचाव को पहुंचे तो युवकों ने अपने अन्य साथियों को बुला लिया।
बताया जा रहा है अवैध असलहा लेकर आए युवकों ने उन सभी पर जानलेवा हमला करते हुए दरोगा और उनके परिजनों कों गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए। कोतवाली मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीड़ित की महरीर पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।


