सुहागरात में दूल्हा बेहोश वजह दुल्हन निकली किन्नर मामला दर्ज
आज़ाद क़लम:- मामला गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र के रूपनछाप गांव का है. रूपनछाप गांव के रहने वाले अरुणेश कुमार की शादी सिंधवलिया गांव की रहने वाली रानी से हुई. यहां हम रानी काल्पनिक नाम के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. आजतक के सुजीत झा के मुताबिक शादी की सारी रस्में निभाई गईं. दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए. दुल्हन की विदाई हुई और वो अपने ससुराल पहुंची. ससुराल में दुल्हन का स्वागत हुआ. अब दूल्हे का कहना है कि उसकी दुल्हन किन्नर है और ये बात छिपा कर शादी करा दी गई. इस तरह दुल्हन पक्ष ने उसके साथ धोखाधड़ी की है
.खबर है कि सुहागरात पर जब दूल्हे को पता चला कि उसके साथ बिस्तर पर बैठी दुल्हन किन्नर है, तब वो बेहोश हो गया था. दूसरे दिन उसने ये बात अपने परिवार वालों को बताई. इस मामले में शादी कराने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. कहा जा रहा है कि केस होने के बाद दुल्हन के परिवार वाले हथियार लेकर दूल्हे के घर पहुंचे और उसे मिले तोहफे और दहेज का सामान उठा ले गए.दूल्हे की ओर से सीजेएम चंद्रमणी कुमार की कोर्ट में मुकदमा दाखिल कराया गया है. दूल्हे ने अपने मौलिक अधिकार और शादी के कानून का हवाला देते हुए कोर्ट से कहा है कि उसे इंसाफ दिया जाए. उसकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. गोपालगंज जिले में इस घटना की काफी चर्चा हो रही है. वहीं दुल्हन पक्ष की ओर से इस मामले में ये खबर लिखे जाने तक कोई बयान सामने नहीं आया है.