दुस्साहस- महिला की दंबगई का शिकार पुलिस कर्मियों का परिवार, बच्चों को किडनैप करवाने की धमकी, पुलिस कर्मी की पीड़िता पत्नी सुरक्षा की गुहार लेकर पहुंची कोतवाली
हल्द्वानी। मंगल पड़ाव चौकी क्षेत्र में पुलिस क़वार्टर में रह रहे पुलिस परिवार इस समय एक महिला की दबंगई को सह रहे हैं। दबंग महिला लंबे समय से पुलिस परिवारों के साथ अभद्रता और परिवार के बच्चों के साथ गलत शब्दों का प्रयोग कर किडनैप कराने की धमकी देकर उनका उत्पीड़न कर रही है। परेशान होकर एक पुलिस कर्मी हितेंद्र वर्मा की पत्नी कविता वर्मा आज हल्द्वानी थाने में आरोपी नामजद महिला के खिलाफ शिकायत प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला सोनिया शर्मा पत्नी श्याम शर्मा निवासी दुग्ध डेरी मंगल पड़ाव पहले भी कई लोगों से विवाद करती रही है। इस महिला की काफी शिकायतें मंगल पड़ाव चौकी में दर्ज है। फिर भी पुलिस द्वारा इस पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। इतना ही आरोप इस महिला पर ये भी है कि वो पुलिस परिवार की महिलाओं को फ़ेसबुक औऱ अन्य सोशल मीडिया साइट पर अपने वीडियो डालकर उनको अपशब्द कह रही है और उन्हें बदनाम कर रही है। सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब पुलिस परिवार ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी। कोतवाल हरेन्द्र चौधरी का कहना है कि नामजद महिला के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।