दुस्साहस-नैनीताल शनि मंदिर में चोरों का धावा, नगदी और सामान उड़ाया

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के ठंडी सड़क स्थित शनि मंदिर में बीती रात्रि चोरों ने मंदिर से हजारों रुपए की नकदी साफ कर दिए। नगदी के साथ-साथ चोर अन्य सामान भी उठा कर ले गए हैं। मंदिर के व्यवस्थापक हेमचद्र जोशी ने मामले जानकारी पुलिस को दी उन्होंने मल्लीताल कोतवाली में शिकायत पत्र दे दिया है। व्यवस्थापक श्री जोशी ने बताया कि वह रोज की भांति आज भी मंदिर पहुंचे जब वह मंदिर पहुंचे तो मंदिर के बीच का ताला टूटा हुआ था।
चोर मंदिर में रखे दान पात्र में रखे हजारों रुपए की नगदी उठाकर ले गए। इसके साथ ही मंदिर में रखा अन्य सामान भी चोर उड़ा कर ले गए। उन्होंने कहा कि इन दिनों मंदिर के सीसीटीवी कैमरे भी बंद पड़े हैं जिसका चोरों ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने बताया कि कोतवाली में कई बार कहने के बाद भी रात्रि गश्त नहीं लगाई गई जिसके चलते चोरों ने मंदिर में हाथ सापफ कर लिया। उन्होंने कोतवाली पुलिस से रात्रि में गस्त लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि शाम होते ही यह मार्ग अराजकता का अड्डा बन जाता है कई बार पुलिस से कहने के बाद भी यहां कोई नहीं आता है जिसके चलते अराजक तत्वों मैं और अधिक दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। कोतवाली प्रभारी प्रीतम सिंह ने बताया शिकायत पत्र मिला है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
