नाबालिग से दुष्कर्म, डरा धमकाकर पैसे भी ऐंठे, चार आरोपियों पर मुकदमा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नाबालिग पुत्री के साथ बलात्कार करने, डरा धमका कर पैसा लेने के आरोप में परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया। पीड़िता के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने तीन वयस्क एवं एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। जिनका मेडिकल परीक्षण के बाद कोट में पेश करने की कार्यवाही गतिमान है। बता दें कि जिले के एक पीड़ित परिवार ने बीते 12 नवंबर को उनकी नाबालिग लड़की के घर से अचानक कही चले जाने के संबंध में कोतवाली बागेश्वर में गुमशुदी दर्ज की गई। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सदन अभियान चलाते हुए।

यह भी पढ़ें 👉  हाईप्रोफाइल लोग जुआ खेल रहे थे, पहुंचे दरोगा जी और लूट लिये 40 लाख---- video

ताकुला वन विभाग के बैरियर के पास बरामद किया। जिसके बाद नाबालिग की काउंसलिंग करने के पश्चात उसे उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। पांच दिनों के बाद नाबालिग के परिजनों द्वारा एक बार पुनः कोतवाली में चार युवक हार्दिक दानू ऊर्फ हरीश दानू निवासी मंडलसेरा, साजन ऊर्फ सुमित निवासी फलटनिया, सलमान अहमद निवासी कठायतबाड़ा, एक अन्य नाबालिग किशोर के खिलाफ पुत्री के साथ बलात्कार, डराने धमकाने, पैसा लेने का आरोप लगाया गया। पीड़ित की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवकों के खिलाफ धारा 365 आईपीसी का लोप कर धारा 363, 366 ए, 376 आदि पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी करते हुए मामला पंजीकृत किया। पुलिस द्वारा शुक्रवार को साजन ऊर्फ सुमित, सलमान अहमद, एवं नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक युवक की अभी भी पुलिस द्वारा तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए युवकों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही गतिमान है।

Ad