नेपाल में भूकंप, भारत में बिहार तक कांपी धरती…

पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसकी तीव्रता 5.5 तीव्रता थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया सुबह करीब 7:58 मिनट पर धरती कांपी। भूकंप इतना तेज था कि बिहार के कई जिलों में इसका असर देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि उन्हें भी झटके महसूस हुए।
रविवार यानी छुट्टी वाला दिन होने के कारण लोग घरों पर ही थे। ऐसे में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर की ओर भागे। हालांकि, गनीमत रही कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है।
