Earthquake…….घाटी में सुबह-सुबह डोली धरती, इतनी थी भूकंप की तीव्रता
तुर्की में भूकंप ने भयानक तबाही मचाई है। जिसके बाद से कई अन्य देश भी भूकंप के खतरों को भांपकर डरे हुए हैं। भूकंप को लेकर विशेषज्ञ भी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि टैक्टोेनिक प्लेट्स खिसक रही हैं। जिससे भयानक भूकंप के आसार पैदा हो रहे हैं। भारत के कई प्रदेशों में भी भूकंप को लेकर संवेदनशीलता बरतने की अपील विशेषज्ञें द्वारा की गयी है।
इधर इसी बीच आज शुक्रवार सुबह जम्मू.कश्मीर में एक बार फिर भूकंप आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप पूर्वी कटरा से 97 किलोमीटर दूरी पर आया। भूकंप सवेरे 5 बजकर 1 मिनट पर आया। करीब एक महीने पहले डोडा और किश्तवाड़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।