‘महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाएंगे एकनाथ शिंदे’! अजित पवार के दोनों हाथ में लडडू

ख़बर शेयर करें -

महाराष्ट्र में सियासी संकट जहां थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं इसकी उठापठक भी अप्रत्याशित है जिसमें कुछ भी संभव माना जा सकता है। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एक बड़ी बात कही है।

अजित पवार, एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे

दरअसल सामना में लिखे एक लेख में शिवसेना ने दावा किया है कि एकनाथ शिंदे को सीएम पद से हटाने के लिए भाजपा ने अजित पवार से हाथ मिलाया है। लेख के अनुसार जल्द ही अजित पवार, एकनाथ शिंदे की जगह लेंगे। बता दें कि रविवार को अजित पवार ने एनसीपी में बगावत कर दी और शिवसेना भाजपा सरकार से हाथ मिलाते हुए डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। अजित पवार के साथ आठ एनसीपी विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

यह भी पढ़ें 👉  RSS से सामाजिक जीवन की शुरूआत, भारत के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णनन ने ली शपथ

सिर्फ डिप्टी सीएम बनने के लिए सरकार में शामिल नहीं हुए

सामना में शिवसेना ने दावा किया कि अजित पवार सिर्फ डिप्टी सीएम बनने के लिए सरकार में शामिल नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और बागी विधायकों को जल्द ही अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और पवार की ताजपोशी होगी। लेख में ये भी लिखा गया है कि राज्य की राजनीति में जो भी घट रहा है, वो लोगों को पसंद नहीं आएगा। महाराष्ट्र में ऐसी राजनीतिक परंपरा नहीं रही है और लोग कभी भी इसका समर्थन नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बेकाबू हालातों के बीच नेपाल में प्रधानमंत्री केपी ओली का इस्तीफा, दुबई जाने की योजना

अजित पवार की पलटी एकनाथ शिंदे के लिए खतरनाक

मराठी दैनिक सामना के अनुसार अजित पवार ने जो पलटी मारी है, वो असल में सीएम एकनाथ शिंदे के लिए खतरनाक है। सामना में लिखा गया कि शिवसेना से बगावत करने वाले विधायकों ने बगावत का पहला कारण एनसीपी को बताया था लेकिन वह अब क्या करेंगे? शपथ ग्रहण समारोह के दौरान शिंदे गुट के नेताओं के चेहरे के भाव इस बात का सबूत हैं कि उनका भविष्य अंधकार में है। उनका कथित हिंदुत्व खत्म हो चुका है। वह दिन दूर नहीं है जब शिंदे और उनके बागी साथी अयोग्य ठहरा दिए जाएंगे। रविवार को जो भी घटनाक्रम हुआ, उसका यही निचोड़ है।

Ad Ad
Ad