विद्युत विभाग कर रहा है हादसे का इंतज़ार जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार अवगत कराने के बावजूद लापरवाही
आजाद कलम हल्द्वानी यहां उजाला नगर वार्ड नंबर 29 में जीर्ण शीर्ण विद्युत पोल विवाह कर रहा है हादसे का इंतजार जनप्रतिनिधियों द्वारा बार-बार अवगत कराने के बाद भी विद्युत विभाग के अधिकारियों की घोर लापरवाही का नमूना है यह गला हुआ विद्युत पोल 1 महीने में बार-बार शिकायत करने के बावजूद विद्युत पोल नहीं बदला जा रहा है बता दें कि इस विद्युत पोल के आसपास हजारों लोगों की आबादी रहती है वह छोटे-छोटे बच्चे स्कूल से गुजरते हैं विद्युत पोल लगातार पानी में डूबा हुआ है और घर गया है इतना ही नहीं बार-बार करंट आने की वजह से एक गाय व कुत्ता मर चुका है विभाग लगातार उदासीन बनकर तमाशा देख रहा है इस घोर लापरवाही का खामियाजा किसी दिन बड़े जानमाल के हादसे का सबब बनने बनेगा क्षेत्रवासियों का कहना है यदि 2 दिन के अंदर पोल नहीं बदला तो विद्युत विभाग के कार्यालय में धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई को कई बार अवगत करा दिया गया है फोटो भी उनको दिखाई गई हैं मौके पर मायना भी किया गया है विभाग द्वारा किंतु लापरवाही इतनी है कि यह पोल अभी तक बदला नहीं जा रहा है क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस खंभे की वजह से यदि कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार पूरी तरह से विद्युत विभाग होगा