हल्द्वानी-रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण चिन्हित, 90 से अधिक निर्माणों पर लगे लाल निशान

ख़बर शेयर करें -

अमृत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का विस्तार होना है। इसीलिए हल्द्वानी के जवाहर नगर क्षेत्र में मंगलवार को रेलवे, प्रशासन, राजस्व और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे की जमीन पर किए गए 90 से अधिक अतिक्रमणों को चिन्हित कर उन पर लाल निशान लगाए। इस दौरान जांच में यह भी सामने आया कि कुछ लोगों ने स्टांप पेपर के जरिए सरकारी जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -मासूम अमित मौर्या का हत्यारा गिरफ्तार, सिर और हथेली बरामद कर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा...

एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों की सूची तैयार की जा रही है और उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। चिन्हित अतिक्रमणों में आवासीय भवन, अवैध निर्माण, एक मस्जिद और मजार शामिल हैं। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कई अस्थायी शेड और ढांचे भी जमीन पर अवैध रूप से खड़े किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-नैनीताल: कल स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे, डीएम ने छुट्टी कर दी

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों द्वारा स्टांप पेपरों के माध्यम से सरकारी जमीन की खरीद-फरोख्त किए जाने की बात सामने आई है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में काठगोदाम रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर गिरजेश कुमार, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, तहसीलदार कुलदीप पांडे सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।

Ad Ad
Ad