हल्द्वानी मेयर की रेस में दो मुस्लिम चेहरों की एंट्री ने चढ़ाया सियासी तापमान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद के चुनाव को लेकर शहर की राजनीति में बड़ा उथल-पुथल मचा हुआ है। शनिवार को कांग्रेस ने ललित जोशी को अपना आधिकारिक प्रत्याशी घोषित कर दिया था, लेकिन भाजपा के प्रत्याशी को लेकर रविवार देर शाम तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी। इस बीच, सियासत में एक नया मोड़ आया, जब दो प्रमुख मुस्लिम चेहरों ने मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदे, जिससे चुनावी माहौल और गर्मा गया। शुक्रवार को जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच ही राजनीतिक खेल चल रहा था, वहीं रविवार को सपा के प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी और शुएब अहमद ने भी मेयर पद के लिए नामांकन पत्र खरीदकर हलचल पैदा कर दी। इन दोनों के नामांकन से बनभूलपुरा क्षेत्र में मुस्लिम वोट बैंक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि दोनों ही नेता इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण और मजबूत चेहरों के रूप में पहचाने जाते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा के मेयर उम्मीवारों की लिस्ट जारी, इन्हें मिला टिकट

भा.ज.पा. के अंदर मेयर पद के लिए अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। गजराज बिष्ट, जो भाजपा के पुराने नेता हैं, मेयर पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे। शुरुआत में यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित थी, जिसके बाद उनका नाम प्रमुखता से सामने आया। हालांकि, जब सीट आरक्षित होने के बाद भी उनकी चुनावी ख्वाहिश कम नहीं हुई, तो उन्होंने नामांकन पत्र खरीदकर राजनीति में हलचल मचा दी। इसके अलावा भाजपा नेता कौस्तुभानंद जोशी ने भी नामांकन पत्र खरीदा है और वे भी मेयर पद के दावेदारों में शामिल हैं। पिछले कुछ समय से कौस्तुभानंद जोशी लगातार चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयारी कर रहे थे। इन दोनों भाजपा नेताओं के नामांकन ने पार्टी के अंदर टिकट को लेकर सस्पेंस को और बढ़ा दिया है।

भा.ज.पा. और कांग्रेस के भीतर मेयर पद के लिए कई दावेदार मैदान में हैं। भाजपा के अंदर निवर्तमान मेयर डॉ. जोगेन्द्र रौतेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनु अधिकारी, प्रमोद तोलिया और गजराज बिष्ट प्रमुख दावेदारों के रूप में उभरकर सामने आए हैं। भाजपा की टिकट का फैसला अभी नहीं हो पाया है, लेकिन गजराज बिष्ट और कौस्तुभानंद जोशी ने पहले ही नामांकन पत्र खरीदकर सियासी पारा चढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निकाय कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट हल्द्वानी से ललित जोशी उम्मीदवार

अब तक मुस्लिम बहुल क्षेत्र बनभूलपुरा से कोई प्रमुख नाम सामने नहीं आ रहा था, लेकिन नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीकी और शुएब अहमद के नामांकन ने राजनीतिक माहौल को पूरी तरह से बदल दिया। दोनों नेता क्षेत्र में मज़बूत राजनीतिक पहचान रखते हैं और चुनावी मैदान में उतरे तो ये चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकते हैं।

इधर रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा ने गजराज बिष्ट को मेयर प्रत्याशी घोषित कर दिया।

Ad