आखिर पकड़ा गया “जल्लाद” शिक्षक छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल

आज़ाद क़लम:- पटना, 7 जुलाई 2022। बिहार की राजधानी में शिक्षा के नाम पर छात्र को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ था। जिसके बाद से ही आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई के लिए मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया था।
आयोग के निर्देश के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसी कड़ी में 5 वर्षीय मासूम छात्र को बेरहमी से पीटने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है।
पटना पुलिस ने छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में संज्ञान लिया। इसके बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक अमरकांत कुमार उर्फ कृष्णा उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटना पुलिस ने मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया और कार्रवाई को आगे बढ़ाया। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को तेल्हाड़ा (नालंदा) से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी शिक्षक का नाम अमरकांत कुमार जहानाबाद जिले के घोषी थाना क्षेत्र का निवासी है। पूरे मामले की जानकारी देते पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने बताया कि पटना पुलिस को 2 जुलाई 2022 को एक वीडियो मिला था। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा था कि 1 नाबालिंग छात्र की बेरहमी से पिटाई हो रही है। शिक्षक अपने ही संस्थान में पढ़ने वाले छात्र की बेदर्द तरीक़े से पिटाई कर रहा था। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। जांच में पता चला की धनरूआ थाना क्षेत्र स्थित जय पब्लिक स्कूल सह कोचिंग संस्थान का मामला है।
जल्लाद शिक्षक ने पिटाई करते हुए छात्र के बदन पर डंडा तक तोड़ दिया था। इसके बाद भी उसका मान नहीं भरा तो थप्पड़, लात-घूंसे और कोहनी से पिटाई करने लगा। बेरहम शिक्षक की पिटाई से छात्र को सीने, पीठ और रीढ़ में गंभीर चोटें आईं थी। जिसके बाद उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।


