ख़बरदार: कोरोना का जिन्न बाहर निकलने को तैयार त्योहारी सीजन में लटक सकती है नियमों की तलवार
देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है. एक ओर जहां त्योहार करीब हैं, वहीं कई राज्य कोविड को लेकर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग की. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए. इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग में तेजी लाई जाए.दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली समेत कुछ राज्यों में में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केसों में उछाल आया है. स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अभी 429 कोविड केस एक्टिव हैं, जिनमें 329 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
आफत की बात ये है कि नए वैरिएंट्स ने ऐसे समय में दस्तक दी है, जब भारत में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है. लोग खरीदारी के लिए निकल पड़े हैं. बाजारों में भारी भीड़ है. इन वैरिएंट्स से ज्यादा संक्रामक माना जा रहा है. ऐसे में एक्सपर्ट्स चिंता जता रहे हैं कि अगर ये दोनों वैरिएंट्स भारत में आते हैं, तो मुसीबत बढ़ सकती है.