अमरीका में आलोचना और बायकॉट की उठती आवाज़ों के बाद भारतीय व्यापारियों के संगठन को मांगनी पड़ी माफी
15 अगस्त को भारत समेत दुनियाभर में भारतीयों ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया। इस मौके पर अमेरिका के न्यू जर्सी में भारतीय समुदाय ने स्वतंत्रता दिवस परेड निकालीण् इस परेड में बाबा का बुलडोजर को भी शामिल किया गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। स्वतंत्रता दिवस परेड में बाबा का बुलडोजर को लेकर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई थी। वहीं अब इस मामले में भारतीय व्यापार संघ ने माफी मांगी है। उप्साला यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अशोक स्वैन ने ट्वीट किया- भारी आलोचना के कारण, इंडियन बिजनेस एसोसिएशन ने अंततः अमेरिका के न्यू जर्सी में भारत की स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान बुलडोजर को शामिल करने के लिए एडिसन एंड वुडब्रिज के मेयरों से माफी मांगी है। यह माफी महज एक तमाशा है। इन लोगों की दुकानों का बहिष्कार करने की जरूरत है।
भारतीय व्यापार संघ ने मांगी माफी
एडिसन के मेयर सैम जोशी और वुडब्रिज के मेयर जॉन को लिखे पत्र में भारतीय व्यापार संघ ने माफी मांगते हुए कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस परेड 2022 के कुछ पहलुओं को लेकर हम माफी मांगते हैं। जिससे भारतीय अमेरिकी अल्पसंख्यक समूह का अपमान हुआ है। इसके साथ ही पत्र में कहा गया है कि दुर्भाग्य से परेड में झांकियों के बीच एक बुलडोजर था जो एक विभाजनकारी प्रतीक है जो की हमारे मिशन के सिद्धांतों के अनुरूप नहीं है।