आफ़त की बारिश- मकान पर पहाड़ से गिरा बोल्डर, खतरे में हॉस्टल की बिल्डिंग
नैनीताल। सरोवर नगरी में तेज बारिश के कारण नारायण नगर के घर पर पहाड़ी से बोल्डर गिर गया जिससे मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सभासद और स्थानीय लोगों की मदद से बोल्डर को हटाया गया। नारायण नगर के सभासद भगवत रावत ने बताया कि सुबह बजे दीपक कुमार के घर पर पीछे पहाड़ से एक बड़ा बोल्डर आकर उसके मकान पर गिर गया, जिससे घर का किचन क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया कि गनीमत रही कि उस समय घर के अंदर कोई नहीं था जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है वहीं पर जब इस पटवारी को इस बात की सूचना दी गई तो वह कोटाबाग क्षेत्र में थे लेकिन उनके द्वारा सहायक कर्मचारी को भेजकर संबंधित जानकारी ले ली गई है। साथ ही पीड़ित को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान शेखर कुमार भोपाल सिंह आदि ने बोल्डर हटाकर पीड़ित की मदद की। वहीं ठंडी रोड पाषाण देवी मंदिर के आगे पुनः एक बार फिर भूस्खलन होने से केपी हॉस्टल बिल्डिंग को खतरा बढ़ गया है। पिछले वर्ष वर्षा ऋतु में क्षेत्र भूस्खलन हुआ था और पहाड़ी दरक कर झील में समा गई थी जिस कारण ठंडी रोड में भी आवागमन पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था। पुनः एक बार फिर मानसून ने दस्तक देती है और 2 दिन की वर्षा से नहीं अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर पाषाण देवी मंदिर के निकट भूस्खलन होने से ठंडी रोड मार्ग बंद हो गया है और डीएसबी केंपस के केपी हॉस्टल हॉस्टल को खतरा बढ़ गया है। विभाग द्वारा मलबे को रोकने के लिए स्थाई ट्रीटमेंट किया गया था वह भी धराशाई हो गया है। अगर जल्दी ही शासन प्रशासन द्वारा समाधान नहीं निकाला गया और कार्य को प्रारंभ नहीं किया गया तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है।