हल्द्वानी के इस इलाके में गोली लगने से किसान की मौत, हादसा या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

हल्द्वानी। रामपुर रोड स्थित हरिपुर लालमणि गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब पंचायत घर के पास एक 55 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुन्दन बोरा पुत्र स्व. बालादत्त बोरा के रूप में हुई है, जो मूलतः पुश्तैनी किसान थे और गन्ना सेंटर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ निवास करते थे। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, जब कुन्दन बोरा अपने घर में ही मौजूद थे। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी, जिससे आस-पड़ोस में हड़कंप मच गया। लोग जब मौके पर पहुंचे तो कुन्दन खून से लथपथ अवस्था में पड़े थे।
गोली कैसे चली? किसने चलाई? यह आत्महत्या थी या फिर हत्या? इन सवालों के जवाब अभी तक सामने नहीं आ सके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी (सीओ) व कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
