फिल्म स्टार गोविंदा को लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती

ख़बर शेयर करें -

बॉलीवुड स्टार गोविंदा को गोली लगने की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। खबरों के मुताबिक गोली गोविंदा के पैर में लगी है। घटना मंगलवार 1 अक्टूबर के सुबह 4 बजकर 45 मिनट की बताई जा रही है।

की मानें तो गोविंदा अपने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलने पर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि रिवॉल्वर साफ करने के दौरान गलती से गोली चल गई। गोली गोविंदा के घुटने के पास लगी। ख़बर लिखे जाने तक उनके पैरों से गोली निकाल दी गई थी। उनका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत

ख़बरों के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ, गोविंदा अपने घर पर अकेले थे और कहीं बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे। लाइसेंसी रिवॉल्वर वो अपनी सुरक्षा के लिए साथ रखते हैं। जिससे गलती से गोली चल जाने की वजह से ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ज्यादा खून बह जाने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें घर के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गोविंदा के मैनेजर ने बताया कि गोविंदा अब खतरे से बाहर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत

मुंबई पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। गोविंदा की रिवॉल्वर भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है। खबर लिखे जाने तक अस्पताल या मुंबई पुलिस की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Ad