फ़िज़ा बिगाड़ने वालों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज, हनुमान जयंती के जुलूस के दौरान काठगोदाम दरगाह पर की थी अराजकता

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित हज़रत शेर अली बाबा की दरगाह पर हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस में कुछ अराजक लड़कों ने भगवा झंडा फहराने के साथ ही अराजकता फैलाने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही की औऱ झंडा फौरन उतार दिया। फिर भी मामला तूर पकड़ने लगा। दरगाह कमेटी की ओर से काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही शुरू कर दी है। थाने के एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर ली गई है। एविडेन्स के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।
बता दें कि इस अराजकता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में खासा रोष व्याप्त है। लोग सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि काठगोदाम दरगाह के बिल्कुल बराबर में एक मंदिर भी है। लेकिन हल्द्वानी औऱ काठगोदाम की इन पवित्र स्थली में आजतक कभी कोई अराजकता किसी भी धर्म के लोगों की ओर से नहीं की गई लेकिन विगत दिवस हनुमान जयंती पर जुलूस निकालने वाले लोगों में से कुछ लड़कों ने दरगाह में जिस तरह की घटिया हरकत की है उससे दोनों समुदाय के लोग आहत हुए हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो में अराजकता करता दिख रहा लड़का गौलापार का रहने वाला है। जनपद नैनीताल की पुलिस ने उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करने की अपील लोगों से की है।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  Haldwani---बैंकट हॉल वाले ध्यान दें, मनमानी नहीं चलेगी, नोटिस के साथ पुलिस की चेतावनी