ताजमहल किसने बनवाया पहले रिसर्च करो, याचिका डालने वाले भाजपा नेता को हाईकोर्ट की फटकार

ख़बर शेयर करें -

आज़ाद कलम-आगरा। धरती के 7 अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल के बंद कमरों को खोलने की याचिका मामले पर हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा है कि ताजमहल के बारे में रिसर्च करने के बाद ही याचिका डालें। कोर्ट ने याचिका डालने वाले बीजेपी के अयोध्या मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह से कहा है कि पीआईएल को मजाक ना बनाएं। पहले पढ़ लें, ताजमहल कब और किसने बनवाया।

यह भी पढ़ें 👉  वक़्फ़ संशोधन विधेयक से जुड़ी बड़ी खबर, राष्ट्रपति ने .........

 

जस्टिस डीके उपाध्याय ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाते हुए कहा कि पीआईएल व्यवस्था का दुरुपयोग ना करें। इसका मजाक ना बनाएं। ताजमहल किसने बनवाया पहले जाकर रिसर्च करो। यूनिवर्सिटी जाओ, पीएचडी करो तब कोर्ट आना। रिसर्च से कोई रोके तब हमारे पास आना। अब इतिहास को आपके मुताबिक नहीं पढ़ाया जाएगा।

Ad