लालकुआं में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच बच्चे झुलसे, सगाई की तैयारियों के दौरान हादसा
नैनीताल जनपद के लालकुआं रेलवे बाजार वार्ड 6 में गुरुवार सुबह हादसा हो गया। यहां छत पर हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से पांच बच्चे बुरी तरह झुलस गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा सगाई की तैयारियों के दौरान हुआ। बच्चे सगाई के लिए लगाए जाने वाले टेंट के पाइप को छत पर लेकर जा रहे थे। इस दौरान पाइप हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और बच्चे करंट की चपेट में आ गए। आनन-फानन बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। बच्चों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जबकि तीन अन्य छोटे बच्चे जो हल्के गंभीर घायल हुए उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जिनमें एक छोटी बच्ची भी शामिल है। इसके अलावा मौके पर मौजूद अन्य 4 बच्चे भी करंट से झुलस गये हालांकि ज्यादा गंभीर नहीं होने की वजह से उन्हें घर भेज दिया गया। यहां हादसा होते ही स्थानीय विश्वास क्लीनिक पर प्राथमिक उपचार हेतु सभी बच्चों को ले जाया गया जहां से उन्हें हल्द्वानी रेफर किया गया जिसमें दो को सुशीला तिवारी जबकि 3 को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है जहां बच्चों का उपचार चल रहा है।