नैनीताल से हापुड़ लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, 6 लोग जख्मी, ब्लॉक प्रमुख फरिश्ता बनकर पहुंचे

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी। नैनीताल से घूमकर वापस जा रहे हापुड़ निवासी पर्यटकों की महिंद्रा कार यूपी 27 के 1616 कालाढूंगी-नैनीताल मार्ग में लाल मिट्टी के निकट अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में कार में सवार 6 लोग घायल हो गए। कार में सबार 1 बच्चे को मामूली चोट आई है जबकि 4 गंभीर रूप से घायल में हेमा पुत्री तरुण (16), मोनू पुत्र मिल्कराज (27), गुनगुन पुत्री तरण (18), मोनिका पत्नी तरुण (40) हैं। वहीं तरुण (42) व उनके पुत्र को मामूली चोट आई सभी हापुड़ उत्तर प्रदेश निवासी एक ही परिवार के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में शर्ट उतारकर बाइक पर खतरनाक स्टंट दिखाना इस युवक को भारी पड़ गया

घायलो को चीख पुकार सुन नैनीताल से लौट रहे ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने घायलों को अपनी निजी कार से कालाढुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल का कहना है कि शासन प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई घटनास्थल पर नहीं पहुंचा। पर्यटक सोमवार को नैनीताल से घूमकर घर वापस जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार कालाढूंगी नैनीताल मार्ग में लाल मिट्टी के समीप मोड़ पर असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। कार ड्राइवर ने बताया कार का स्टेरिंग लॉक हो जाने के कारण कार पेड़ से जा टकराई। घायलों को आपातकालीन 108 सेवा की मदद से हल्द्वानी हायर सेंटर रेपफर कर दिया गया है।

Ad