दूसरे दिन भी ढहाए दर्जनभर अवैध अतिक्रमण, इन जगहों पर अभियान

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। विगत रोज सोमवार से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाओ अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत तिकोनिया स्थित वर्कशॉप लाइन से हुई थी जो कि केमएओयू बस अड्डे तक चलाया गया था। यहां पर वर्कशॉप लाइन में कई अवैध दुकानों को नगर निगम और स्थानीय प्रशासन ने जेसीबी चलवाकर तुड़वा दिया था। कुछ दुकानदारों को आज मंगलवार तक की मोहलत दी गयी थी कि वो अपने वैध कागजात दिखा सकते हैं। जो दुकानदार वैध कागजात नहीं दिखा पाए उनकी दुकानों पर मंगलवार को जेसीबी चलवा दी गयी। फायर ब्रिगेड के पूर्व कार्यालय के पास भी अवैध दुकानों को नहीं बख्शा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Haldwani-रेलवे बाजार में ‘लवी इलेक्ट्रोनिक्स’ दे रहा है ऑनलाइन से भी सस्ते दाम पर ब्रांडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान – गारंटी के साथ!

साथ ही कुछ और दुकानों को जवाब देने के लिए नोटिस भेजा गया है। टीम ने कुल 10 अवैध रूप से बनी दुकानों को ध्वस्त किया। रोडवेज बस अड्डे के पीछे प्रशासन ने तहसील कर्मचारियों के आवास को जाने वाले रास्ते में बने एक अवैध खोखे को तुड़वा दिया। यहां से टीम रेलवे बाजार पहुंची जहां पर फुटपाथों और दुकानों के बाहर टीम को कोई अतिक्रमण नहीं मिला। इसी प्रकार ताज चौराहा भी सापफ सुथरा नजर आया। चोरगलिया रोड पर एक अवैध जूस के फड़ को नगर निगम ने तुड़वा दिया। इससे आगे लाइन नम्बर 17 के तिराहे पर तक टीम पहुंची जहां पर टीम को अतिक्रमण नहीं मिला। कुल मिलाकर आज अभियान के तहत टीम को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। अतिक्रमण हटाओ टीम का नेतृत्व नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रचा सिंह ने किया। सहायक नगर आयुक्त गौरव भसीन, टीएस महेश पाठक, वसीम मियां समेत नगर निगम के कर्मचारी और भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

Ad