नैनीताल ज़िले में दूसरे दिन 7 उपनिरीक्षक इधर से उधर, देखिये तबादला सूची

ख़बर शेयर करें -

जनपद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने दूसरे दिन 7 उप निरीक्षकों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से किये हैं। जारी तबादला सूची में उप निरीक्षक जगवीर सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी हंसपुरखत्ता, उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट को थाना लालकुआं से चौकी बेलपड़ाव से निरस्त कर वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना मल्लीताल, महिला उपनिरीक्षक बबीता को थाना तल्लीताल से थाना काठगोदाम, लता खत्री को थाना काठगोदाम से थाना तल्लीताल, उप निरीक्षक राजेश कुमार जोशी को थाना चोरगलिया से चौकी पीरुमदारा, उप निरीक्षक दिलीप कुमार को थाना लालकुआं से प्रभारी चौकी खैरना, उप निरीक्षक गुलाब सिंह प्रभारी चौकी खैरना से थाना लालकुआं भेजा गया है।

Ad