X-ray के लिए अब नहीं करना पड़ेगा घंटों इन्तेज़ार, सुशीला तिवारी अस्पताल में लगी एक और मशीन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। डा. सुशीला तिवरी राजकीय चिकित्सालय में एक्स रे कराने के लिए अब मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में एक और अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित कर दी गई है। नई डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित होने से मरीजों को कापफी सुविध मिल जाएगी। एसटीएच में वैसे तो पहले से ही एक डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक और अतिरिक्त डिजिटल एक्स-रे मशीन की जरूरत महसूस की गई। इसके लिए शासन को एक प्रस्ताव भी भेजा गया था। शासन से प्रस्ताव को मंजूरी मिली और एसटीएच में एक और नई डिजिटल एक्स रे मशीन स्थापित हो गई। प्राचार्य डा. अरुण जोशी ने बताया कि दूसरी एक्स-रे मशीन लगने से अस्पताल में आने वाले ओपीडी मरीजों व अस्पताल में भर्ती रोगियों को अब काफी सहूलियत मिल जाएगी। एक्स-रे कराने के लिए अब उन्हें लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-खतरनाक मोड़ पर सीधे ट्रक में जा घुसी कार, दिल्ली गाज़ियाबाद के दो लोगों की मौत